भोपाल (ईएमएस)। शहर में कोरोना मरीजों के मिलने की गति इंदौर से तेज हो गई है। एक महीने पहले जहां इंदौर और भोपाल के कोरोना मरीजों की संख्या दोगुना अंतर था, वहीं अब यह अंतर डेढ़ गुना रहा गया है। भोपाल में शुक्रवार को कोरोना के 66 नए मरीज मिले हैं। एक महीने पहले जब भोपाल में कोरोना के दो हजार मरीज थे, तब इंदौर में चार मरीज हो चुके थे। भोपाल में कोरोना मरीजों की संख्या लॉकडाउन के मुकाबले अनलॉक-1 में ज्यादा बढ़ी है।
गैस पीडि़त चिरायु में करा सकेंगे जांच
गुरुवार को कलेक्टर अविनाश लवानिया ने गैस पीडि़त संगठनों के साथ बैठक कर गैस पीडि़त मरीजों के स्वास्थ्य पर चर्चा की। उन्होंने बताया कि गैस पीडि़तों को कोरोना से बचाना हमारी प्राथमिकता में है। इसलिए सरकार ने तय किया है कि अब गैस पीडि़त मरीज चिरायु अस्पताल में जाकर कोरोना की जांच करा सकता है। हमने इसके लिए एक फीवर लीनिक चिरायु अस्पताल में बुुलवा दी है। बैठक में गैस पीडि़त संगठनों ने बताया कि अब तक कोरोना से मरने वालों में सबसे ज्यादा गैस पीडि़त हैं। इसके अलावा शहर के गैस राहत अस्पतालों में गैस पीडि़तों को उपचार नहीं मिल रहा है। इस पर कलेक्टर अधिकारियों को निर्देश दिए कि गैस पीडि़तों के उपचार में कोई कसर न छोड़ी जाए।
जुलाई के नौ दिन में मिले 532 मरीज
जून से शुरू हुआ ज्यादा मरीज मिलने का सिलसिला जुलाई के महीने में भी जारी है। अभी जुलाई माह के सिर्फ नौ दिन गुजरे हैं और इन नौ दिनों में कोरोना के 532 नए मरीज सामने आ गए हैं। भोपाल शहर अनलॉक होने के बाद कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। इब्राहिमगंज नया हॉट स्पॉट बन रहा है। ऐसे में इब्राहिमगंज में रविवार सुबह पांच बजे से एक हफ्ते के लिए लॉकडाउन किया जा रहा है। यह 19 जुलाई रात 10 बजे तक लागू रहेगा। इस दौरान बेरीकैड्स लगा कर आवाजाही बंद की जाएगी। कलेक्टर अविनाश लवानिया ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं। साथ ही यह कहा है कि जिन क्षेत्रों में नियमों का उल्लंघन होगा, उनको लॉक किया जाएगा। इब्राहिमगंज क्षेत्र में हो रही लापरवाही और कोरोना की बढ़ती चेन के मद्देनजर जिला प्रशासन ने यह कदम उठाया है। एक हते के दौरान यहां लॉकडाउन की तमाम बंदिशें लागू रहेंगी। शव यात्रा के अलावा किसी को बाहर निकलने की अनुमति नहीं होगी। नगर निगम पहले की तरह जरूरत का सामान लोगों तक पहुंचाएगा। केवल मेडिकल इमरजेंसी के लिए ही लोग बाहर आ सकेंगे। क्षेत्र में एक हते के दौरान लोगों की स्क्रीनिंग, सैंपलिंग कराई जाएगी। कोरोना पॉजिटिव मरीजों का इलाज किया जाएगा। उनके सीधे संपर्क में आए लोगों को कहीं ओर शिट कर वारंटाइन किया जा सकता है। हालांकि, यह उनकी जांच रिपोर्ट के आधार पर तय किया जाएगा। नगर निगम इब्राहिमगंज में रोजाना सुबह, शाम सेनिटाइजेशन करेगा।